यूथ कांग्रेसी नेता साथियों सहित ला रहा था शराब चड़ा पुलिस ने किया काबू

यूथ कांग्रेसी नेता साथियों सहित ला रहा था शराब चड़ा पुलिस ने किया काबू

बेशक की पंजाब सरकार इस समय अपने नेताओ और वर्करों को साफ सुथरा बता कर पंजाब से बड़े स्तर पर नशे के खात्मे के दावे कर रही है लेकिन पुलिस ही नहीं पंजाब कांग्रेस के अपने वर्करों मे भी कुछ ऐसी काली भेड़े छिपी हुई है जोकि कांग्रेस का नाम बदनाम करने पर तुली है। ऐसे ही एक यूथ कांग्रेसी नेता को जिला शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस ने नामज़द किया है जो चंडीगढ़ से शराब की तस्करी कर फिल्लौर ईलाके में सप्लाई करता था। मिली जानकारी के अनुसार जिला शहदी भगत सिंह नगर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर एक टाटा 407 गाड़ी से चंडीगढ़ से लाई तीन सौ पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगो पर मामला दर्ज कर एक को काबू कर लिया जबिक बाकी चार भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान भुपिंदर सिंह वासी बहिराम के तौर पर हुई है जबिक जो चार फरार है उनमे एक यूथ कांग्रेसी नेता हरविंदर सिंह हैप्पी पुत्र जोगिंदर सिंह वासी गांव अट्टा तहसील फिल्लौर जिला जालंधर, मंजीत सिंह वासी गांव खैहरा, अमनदीप धवन वासी फिल्लौर जिला जालंधर, राजन वासी गांव संग ढेसियां थाना गोराया के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार हरविंदर सिंह हैप्पी यूथ कांग्रेस का सिपाही है और कांग्रेस की स्टेजों पर भी कई बार उसे देखा गया है। ऐसे में इस यूथ कांग्रेस के नेता ने कांग्रेस के दामन पर एक धब्बा लगा दिया है और साबित कर दिया है कि कांग्रेस में भी कुछ काली भेड़े शामिल है।