नाईट क्फूर्य को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

नाईट क्फूर्य को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

कोरोना के पंजाब में बढ़ते हुए मामलों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिनी पंजाब में नाईट क्फूर्य को ऐलान किया था, जिसके बारे में मुख्यमंत्री का कहना था कि पंजाब में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक रोज़ाना रात 10 बज़े से लेकर सुबह के 5 बजे़ तक नाईट क्फूर्य लगाया जाएगा। 

 

हालांकि 15 दिसंबर को अभी चार दिन शेष है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस नाईट क्फूर्य की मियाद को बढ़ा कर 1 जनवरी कर दिया है। जोकि पहले की तरह ही रात 10 बज़े से सुबह 5 बजें तक रहेगा। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने विवाह समागमों में मैरिज़ पैलेस के अंदर 100 और बाहर 250 लोगों के एकत्रित होने की घोषणा की है। 

 

हालांकि इस बार भी पंजाब के मुख्यमंत्री ने डीज़ीपी पंजाब को नाईट क्फूर्य को लागू करनवाने के आदेश ज़ारी किए है लेकिन अब देखना होगा कि क्या पंजाब पुलिस इस नाईट क्फ़ूर्य को लागू करवा पाती है या सरेआम इस नियम की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देंगी।