दवा विक्रेतायों के लिए आई अच्छी खबर, अब 24 घंटे खोल पाएंगे दुकानें

दवा विक्रेतायों के लिए आई अच्छी खबर, अब 24 घंटे खोल पाएंगे दुकानें

1 सितंबर से पंजाब में भी अनलॉक-4 की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा कई राहतें दी जा चुकी है। हालांकि उन राहतों के साथ साथ दुकानें खोलने के समय में बदलाव नही किया गया लेकिन आड ईवन सिस्टम को जरूर खत्म कर दिया गया।

 

ऐसी ही कुछ राहत दी गई है पंजाब सरकार की ओर से दवाई की दुकानों यानि केमिस्ट शॉप को । जिनके लिए पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि दवाई की दुकानें और लैब अब 24 घंटे खुल सकेंगी।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर्स तथा केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुली रह सकती हैं तथा हफ्ते में 7 दिन काम किया जा सकता है। सरकार ने यह आदेश आज ही जारी किए हैं तथा इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे पहले पंजाब में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दुकानों का समय शाम को 6:30 बजे तक कर दिया था जिनमें केमिस्ट शाप वालों को भी शामिल किया गया था लेकिन अब यह पाबंदी हटा दी गई है।