डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को डिसमिस

डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को डिसमिस

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू कर दी है। जिसके चलते आज एक अहम बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशा तस्करों को फांसी की सजा देने की बात कही है वहीं इसी मामले में आज कड़ा रूख अपनाते हुए सरकार ने डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को डिसमिस कर दिया है। इन दोनों पर लड़कियों को नशा करवाने और नशा सप्लाई का आरोप है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह पर कपूरथला में लड़कियों को नशा करवाने और नशा सप्लाई करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कैप्टन ने इसकी जांच आईपीएस अनीता पुंज को सौंपी थी। जांच में दोनों अधिकारी दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर डीएसपी दलजीत सिंह और कांस्टेबल को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है। डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों इस समय फिरोजपुर में तैनात थे, जबकि कांस्टेबल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में तैनात था। हालांकि इस पूरे मामले में उन लड़कियों द्वारा जालंधर के एक थाने में तैनात एक थाना प्रभारी पर भी आरोप लगए थे लेकिन उक्त थाना प्रभारी के मामले में कोई भी अधिकारी खुल कर नही बता रहा कि उस पर लगे आरोप गलत साबित हुए या फिर किसी के आर्शीवाद से उस प्रभारी पर रहम किया जा रहा है।