जालंधर में कोरोना विस्फाेट, 11 मरीजाें की मौत; 450 पाजिटिव

जालंधर में कोरोना विस्फाेट, 11 मरीजाें की मौत; 450 पाजिटिव

जालंधर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और 450 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार को जिले में एक व तीन साल के दो बच्चों व दो साल के दो बच्चों समेत 394 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इनमें 43 लोग अन्य जिलों से संबंधित हैं, जबकि 351 मरीज जालंधर के हैं। वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई थी।

 

 

सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यूएसए से आए एक व्यक्ति, एक सरकारी व एक निजी डाक्टर व चार पुलिस मुलाजिम कोरोना की चपेट में आए है। फिल्लौर से 31, गोराया व सेना के अस्पताल से 10-10, जालंधर छावनी व आसपास इलाके से 19, नकोदर व माडल टाउन से आठ-आठ, रामा मंडी, करतारपुर व मिट्ठापुर से सात- सात, लांबड़ा से पांच, माडल हाउस, पंडोरी निझरा, जीटीबी नगर, सेंट्रल टाउन और शहीद ऊधम सिंह नगर से चार-चार, आदर्श नगर, सिल्वर सेजीडेंसी, नौयली, जंडू सिंघा, लाजपत नगर,  ज्योति नगर, बस्ती बावा खेल, महितपुर तथा पटियाल गांव से तीन-तीन लोगों कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है।