कैप्टन के साथ सफल हुई किसानों की बैठक, 23 तारीख से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें

कैप्टन के साथ सफल हुई किसानों की बैठक, 23 तारीख से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें

चंडीगढ़

 

पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है इस खबर के अनुसार पंजाब में किसानों ने कैप्टनी की अपील को मान लिया है और 23 तारीख से पंजाब के रेलवे ट्रैकों पर सभी रेल गाड़ियां दौड़ेंगी।

 

गौर हो कि किसान आंदोलन के चलते पिछले लंबे समय से रेल यातायात बाधित हो रखा था, हालांकि बीते समय में किसानों ने इस बात को लेकर रेलवे ट्रैक से धरना प्रर्दशन उठा लिया था कि मालगाड़ियों को चलने की इज़ाज़त दी जाएगी क्योंकि माल गाड़ियां ना चलने से व्यापार और बिजली के कोयले पर काफी असर पड़ रहा था।

 

लेकिन केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कह दिया था कि चलेंगी तो सभी ट्रेनें नही तो मालगाड़ी भी नहीं। जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज़ किसान जत्थेबंदियों के साथ बैठक की थी और वो बैठक सफल साबित हुई और किसान जत्थेबंदियों ने ऐलान कर दिया कि वा रविवार देर शाम तक पंजाब के सभी रेलवे ट्रैक खाली कर देंगे जिस के चलते 23 तारीख से पंजाब में रेलवे की आवाजाही शुरू हो सकती है।  

 

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख और शहर का नाम लिख कर भेंज़ दे हम आपको अपने Watsapp ग्रुप का लिंक भेज़ देंगें तांकि, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।