कोटकपुरा बरगाड़ी रोष धरने दौरान यह प्रस्ताव हुए पास, पढ़े

कोटकपुरा बरगाड़ी रोष धरने दौरान यह प्रस्ताव हुए पास, पढ़े

कोटकपुरा रिर्पोट पंजाब में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और बरगाड़ी कांड को 3 साल होने के बावजूद कार्रवाई न करने के रोष में खैहरा गुट की तरफ से सिख  संगठनों के साथ कोटकपूरा से बरगाड़ी तक रोष मार्च निकाला गया। इस मार्च से पहले कोटकपूरा की अनाज मंडी में संगतें का भारी इकट्ठ हुआ।  श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी खिलाफ निकाले गए इस रोष मार्च में सिख संगत के इलावा हिंदु संगठन भी पहुंचे। इसके साथ ही इस मौके पर सुखपाल खैहरा ने बादलों तथा कांग्रेस पर हमला करते कहा कि वह कैप्टन सरकार को बादलों तथा पूर्व डी.जी.पी सुमेध सिंह सैनी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम देते हैं। इस दौरान सर्वसम्मति से कई संकल्प पास किए गए। जोकि इस प्रकार है। यह संकल्प के पास किए गए *जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट पर बादलों और पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी खिलाफ कार्रवाई करना *शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को बादल परिवार को कब्जे में से मुक्त करवाना *15 दिन के अंदर-अंदर आरोपियों पर कार्रवाई करना *कार्रवाई न होने पर होगा कोटकपूरा से बड़ा इकट्ठ *बहिबल कलां गोली कांड के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई