खतरा अभी टला नही, ब्लैक एवंम वाईट फंगस के बाद अब इस फंगस ने दी दस्तक

देश का पहला मामला बताया जा रहा इस फंगस का

खतरा अभी टला नही, ब्लैक एवंम वाईट फंगस के बाद अब इस फंगस ने दी दस्तक

गाज़ियाबाद : देश में कोरोना वायरस का खतरा जोकि पिछले करीब एक वर्ष के ज्यादा समय से बरकरार चला आ रहा है उसी बीच कुछ दिनों से ब्लैक और वाईट फंगस ने दस्तक दी थी जोकि कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। जिसके मामलों की पंजाब में भी पुष्टि हो चुकी है।

 

लेकिन अब देश में ब्लैक फंगस के बाद जहां वाइट फंगस का पता चला वहीं अब देश में यैलो फंगस का मामला सामने आया है। यह पहला मामला  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है। डॉक्टरों की मानें तो यह यैलो फंगल, ब्लैक और वाइट फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टर ने बताया कि यह पहली बार है जब यह किसी इंसान में मिला है। यैलो फंगस जिस मरीज में मिला है, उसकी उम्र 45 साल की है। वह कुछ दिनों पहले ही कोरोना से ठीक हुआ है। मरीज डायबटिक भी है। यह मरीज गाजियाबाद के ईएनटी सर्जन को दिखाने पहुंचा था। डॉक्टर ने जांच के दौरान पाया कि उसे यलो फंगस है। अगर इसके लक्षणों की बात करें तो जिस मरीज में यह पाया गया उसे भूख कम लग रही थी और उसका वजन भी कम हो रहा था। उसे कम धुंधला दिखने की प्रॉब्लम भी थी। सीटी स्कैन से फंगस के बारे में पता नहीं चला। जब मरीज का नेजल इंडोस्कोपी किया गया तब पता चला कि उसे ब्लैक, वाइट और यैलो तीनो ही फंगस थे।