BlackOut की ओर बढ़ रहा पंजाब, आखरी थर्मल प्लांट ने भी काम करना किया बंद

BlackOut की ओर बढ़ रहा पंजाब, आखरी थर्मल प्लांट ने भी काम करना किया बंद

खेतीबाड़ी आर्डीनेंस के विरोध के बीच जहां केंद्र सरकार द्वारा मालगाड़ियों को रोक कर पंजाब के व्यापार पर असर डाला है वहीं अब इसका असर पंजाब के बिज़ली संकट की ओर बढ़ना भी शुरू हो गया है।

 

गौर हो कि खेतीबाड़ी आर्डीनेंस के विरोध के चलते किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन शुरू किया था, जिसके बाद आई कोयले की कमी को देखते हुए किसानों ने रेल पटरी से इस शर्त के प्रर्धशन ऊठा लिया था कि मालगाड़ियां चलने दी जाएंगी तांकि पंजाब के लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़ी। लेकिन उसके बाद गुस्से में आई केंद्र की भाज़पा सरकार ने पंजाब में गाड़ियां भेज़ने पर पाबंदी ही लगा दी कि जब तक पूर्ण रूप से प्रर्दशन नही हटेगा तब तक गाड़ियां नही भेज़ी जाएंगी।

 

केंद्र के इस फैसले के बाद पंजाब में बिजली संकट गहरा होना शुरू हो गया है और अब अब अंतिम थर्मल प्लांट ने भी काम करना बंद कर दिया है जिसके चलते आने वाले समय में पंजाब में बिजली के कट और बढ़ सकते है और पंजाब BlackOut के रास्ते पर भी चल सकता है।