कलोनाईज़रों की आ गई शामत, डीसी जालंधर ने 99 कलोनाईज़रों पर मामला दर्ज करने के दिए आदेश

99 में से 87 मामले होंगे जालंधर देहाती में दर्ज

कलोनाईज़रों की आ गई शामत, डीसी जालंधर ने 99 कलोनाईज़रों पर मामला दर्ज करने के दिए आदेश

जालंधर : जालंधर शहर व देहाती ईलाके में अब नाज़ायज़ कालोनियां बना कर लोगों को ठगने वाले कलोनाईज़रों की शामत आने वाली है, कारण कि डीसी जालंधर ने जांच के बाद पंजाब अपार्टमेंट और प्रापर्टी रैगूलेशन एक्ट के तहत 99 कालोनाईज़रों पर मामला दर्ज करने के आदेश ज़ारी किए है।

 

डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज पुलिस विभाग को जिले में पिछले दो सालों दौरान नाजायज कलोनियां विकसित करने पर 99 कलोनाईज़रों विरुद्ध पंजाब अपार्टमेंट और प्रापरटी रैगूलेशन एक्ट (पी.ए.पी.आर.ए.) के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए कहा। इनमें से 12 कलोनियां कमिशनरेट पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है जबकि बाकी 87 एस.एस.पी. देहाती अधीन पड़ते क्षेत्रों में है। आप भी पढ़े वो सूची और ज़ाने कौन कौन से कालोनाईज़र पर होगा मामला दर्ज