पंजाबी सिंगर के बाद अब फगवाड़ा में गर्माया ज़ाली SC सर्टीफिकेट का मामला

पुलिस ने किया फगवाड़ा के दो पूर्व पार्षदों पर मामला दर्ज

पंजाबी सिंगर के बाद अब फगवाड़ा में गर्माया ज़ाली SC सर्टीफिकेट का मामला

फगवाड़ा : बीतें दिनी पंजाब के एक नामी सिंगर के पिता का ज़ाली सर्टीफिकेट बनाने का मामला काफी गर्माया हुआ था, जिसके बाद अब फगवाड़ा में भी ज़ाली सर्टीफिकेट बनाने का मामला गर्मा गया है, जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए फगवाड़ा के दो पूर्व पार्षदों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

गौर हो कि फगवाड़ा पुलिस को दी गई शिकायत में बलविंदर कुमार पुत्र मोहन लाल वासी मेहली गेट फगवाड़ा ने बताया था कि पूर्णिमा पत्नी हरभज़न सुमन वासी पलाही गेट व तेज़ पाल बसरा पुत्र प्रकाश राम वासी पलाही गेट ने मिली भगत कर एक ज़ाली SC सर्टीफिकेट बनाया है। जिस मामले की जांच की गई तो फगवाड़ा पुलिस ने दोनों ही लोगों को मामले में आरोपी पाया जिसके बाद दोनों ही लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी गई है।