सच है सोशल मीडीया की यह पोस्ट तो जोर शोर से तैयारी चल रही है रेफरेंडम 2020 की तैयारी

सच है सोशल मीडीया की यह पोस्ट तो जोर शोर से तैयारी चल रही है रेफरेंडम 2020 की तैयारी

कुछ जत्थेबंदियों द्वारा रेंफरेंडम 2020 मनाने का ऐलान किया गया था जिस के बारे में पंजाब के दिग्गज़ नेताओं में इस मुद्दे को लेकर काफी शब्दी जंग भी छिड़ी थी, जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा यह भी कहा गया था कि यह मात्र एक कल्पना ही रहेगी ऐसा होगा कुछ नही। लेकिन जो एक पोस्ट सोशल मीडीया पर आज़कल वायरल हो रही है अगर उसे देखा जाए तो अंदर ही अंदर रेंफरेंडम 2020 मनाने की पूरी तैयारी चल रही है। हालांकि हलचल टुडे इस सोशल मीडीया पोस्ट की पुष्टि नही करता कि यह सच है या फिर मात्र माहौल को तनावपूर्ण बनाने के लिए किसी की शरारत है। लेकिन इस पोस्ट पर देखा जाए तो बकायदा रेंफरेंडम 2020 कर प्रमोशन के लिए सोशल मीडीया की जानकारी रखने वालों को बकायदा नौकरी देने की बात कही जिसमें आवेदक सोशल मीडीया पर पूरी तरह से एक्टिव होना चाहिए इतना ही नही इसके बदले में अमेरिकन 500 डालर तन्खवाह भी आफर की गई है जोकि भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 32000 रूपए बनती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नही हुई कि यह पोस्ट वाकई में किसी जत्थेबंदी द्वारा जारी की गई है या फिर किसी ने पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए कोई साजिश रची है। लेकिन सूत्रों के अनुसार सोशल मीडीया की इस वायरल हो रही पोस्ट के बाद खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सर्तक हो गई है।