डुमेली के आप नेता अंग्रेज सिंह साथियों सहित हुए कांग्रेस में शामिलए देहाती प्रधान दलजीत राजू ने किया नये शामिल हुए सदस्यों का स्वागत

डुमेली के आप नेता अंग्रेज सिंह साथियों सहित हुए कांग्रेस में शामिलए देहाती प्रधान दलजीत राजू ने किया नये शामिल हुए सदस्यों का स्वागत

जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव के लिए 19 सितम्बर को होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रचार मुहिम लगातार जारी है। इस मुहिम को गति प्रदान करते हुए आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्नी व जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिन्द्र सिंह मान ने ग्रामीण स्तर पर तूफानी दौरे करके वोटरों से संपर्क साधा। उन्होंने जिला परिषद पूर्वी जोन से कांग्रेसी उम्मीदवार बीबी मीना रानी भबियाना तथा ब्लाक समिति जोन 1 डुमेली से उम्मीदवार अरविन्द्र कौर हरबंसपुर के पक्ष में डोर -टू -डोर व नुक्कड़ मीटिंगें करके वोटरों को कांग्रेस पार्टी के हक में वोट डालने की अपील की। मान के अलावा ब्लाक कांग्रेस फगवाडा देहाती के प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड, प्रदेश सचिव अवतार सिंह पंडवा, वरिष्ठ नेता साबी वालिया, नविजन्द्र सिंह बाहीया आदि ने कहा कि कैप्टन अमरिन्द्र सिंह सरकार ने लोगों से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिया कि चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद अधूरे पड़े विकास कार्य पहल के आधार पर पूरे करवाए जाएंगे। विकास के कामों में ग्रांट की कमी नहीं होने दी जायेगी। इस दौरान गाँव डुमेली में कांग्रेस पार्टी को भारी मजबूती मिली जब आम आदमी पार्टी के सक्रि य कार्यकर्ता अंग्रेज सिंह ने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया और कहा कि वह मुख्यमंत्नी कैप्टन अमरिन्द्र सिंह की पंजाब हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा। अंग्रेज सिंह व अन्यों का देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने सिरोपे डाल कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। इस मौके  साहिब सिंह, अरविन्द्र सिंह, सुखिवन्द्र सिंह, गगनवीर सिंह, रंजन रंजू, हरनेक सिंह, सुखिवन्द्र सिंह पंच, तीर्थ सिंह नंबरदार, परिमन्द्र पाल सिंह, सुखिवन्द्र सिंह, छोटा, जरनैल चंद, प्यारा लाल, विजय कुमार, सोहन लाल, संतोख सिंह, निर्मल सिंह, जोगा सिंह, सेवा सिंह, मेवा सिंह, नाहर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरनाम सिंह, बचिंत सिंह, रशपाल सिंह, महिंद्र पाल बिट्टू, हरदेव सिंह, जसकरन सिंह, विजय कुमार, परमजीत सिंह पंच, जोगिन्द्र पाल, नन्द सिंह फौजी, सोहन लाल आदि उपस्थित थे।