भगवंत मान सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर गांव मौली के दस परिवार आप पार्टी में हुए शामिल

* अशोक भाटिया की अगवाई में आप नेताओं ने किया स्वागत

भगवंत मान सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर गांव मौली के दस परिवार आप पार्टी में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी को फगवाड़ा के गांव मौली में तब भारी मजबूती मिली जब गांव के दस परिवारों ने रजिन्द्र सिंह खालसा की अगवाई में शिरोमणी अकाली दल को अलविदा कहते हुए आप पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। उक्त परिवारों का स्वागत पार्टी के जिला सचिव अशोक भाटिया एवं जिला कैशियर हरिओम गुप्ता के अलावा नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन कश्मीर सिंह मल्ली एडवोकेट एवं मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम ने सिरोपे डालकर किया।

 

 

इस दौरान रजिन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि वे सभी आम आदमी पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों तथा भगवंत मान सरकार की कारगुजारी से प्रभावित होकर आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अब सदैव इसी पार्टी के समर्पित सिपाही बनकर प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा फ्री बिजली, स्कूल आफ एमिनेंस और मोहल्ला क्लीनिक जैसे एतिहासिक कामों के बाद अब सरकार आपके द्वारा कैंप लगाकर जिस तरह से लोकसेवा की जा रही है वह प्रभावित करने वाली है। अशोक भाटिया व अन्य आप नेताओं ने रजिन्द्र सिंह खालसा के अलावा हरमेश लाल, जोगा सिंह, अमरीक सिंह, जोगिन्द्र राम, हरजिन्द्र सिंह, जगतार सिंह, रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह व जसविन्द्र सिंह का परिवारों सहित आप पार्टी में स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि उन्हें पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा। इस अवसर पर मनमोहन सिह, सुभाष क्वात्रा मक्खन सिंह मौली, प्रदीप सिंह, विजय कुमार, प्रदीप कुमार एवं गोपी बेदी आदि भी उपस्थित थे।