पंजाब में पांच बज़े के बाद से नहीं मिलेगा पैट्रोल और डीज़ल, ज़ाने पूरा सच क्यों और कब से

जानें क्यों लिया पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स ने यह निर्णय

पंजाब में पांच बज़े के बाद से नहीं मिलेगा पैट्रोल और डीज़ल, ज़ाने पूरा सच क्यों और कब से

चंडीगढ़ :  रविवार को सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी त़ेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि अब पंजाब में शाम पांच बज़े के बाद से पैट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे और लोगों को पंजाब में पांच बजें के बाद से पैट्रोल पंप से पैट्रोल व डीज़ल नहीं मिलेगा। यह खबर पूरी तरह से सच है लेकिन यह सोमवार 25 अक्तूबर से नहीं हो रहा क्योंकि कुछ लोगों को लग रहा था कि यह नियम 25 अक्तूबर से ही लागू होने ज़ा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नही है यह डीलरों को फैसला है।

 

इस दिन से होगा इस नियम का पालण

आपको बतां दें कि सरकार और तेल कंपनियों से कोई राहत न मिलती देख भारी आर्थिक संकट से घिरे पेट्रोल पंप संचालकों ने 7 नवंबर शाम पांच बजे ही पेट्रोल पंप बंद कर देने का निर्णय लिया है। 7 नवंबर से पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे खोले जाएंगे और शाम 5 बजे बंद भी कर दिए जाएंगे। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला खर्च घटाने के लिए लिया गया है। यह व्यवस्था आगामी 7 से 21 नवंबर तक लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।वर्तमान में अधिकतर पेट्रोल पंज सुबह 6 बजे खुलकर रात 11 बजे बंद कर दिए जाते हैं। वहीं, हाईवे पर स्थित कई पेट्रोल पंप तो 24 घंटे खुले रहते हैं।