जालंधर वासियों के लिए LockDown को लेकर आई बड़ी खबर, अब रात

Weekend Lockdown को भी किया गया समाप्त

जालंधर वासियों के लिए LockDown को लेकर आई बड़ी खबर, अब रात

पंजाब सरकार द्वारा ज़ारी की गई कोरोना को लेकर नई गाईडलाईन के बाद डीसी जालंधर ने जालंधर वासियों के लिए कोरोना LockDown को लेकर एक बड़ी खबर का ऐलान कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जालंधर जिले में खुलने वाली दुकानों के समय में बदलाव कर दिया है।

जालंधर में अब दुकानों के 8 बजे तक खुलने के आदेश जारी हो गए है। प्रशासन की तरफ से दुकानों के खोलने के समय को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 6 बजे तक दुकानें खोली जाती थी लेकिन इनमें अब बड़ा बदलाव किया गया है। हालांकि नाईट कर्फ्यू 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। जबकि होटल रेस्तरां, सिनेमा व जिम 50 प्रतिशत कपैस्टी के साथ खुल सकेंगे। स्कूल कालेज, अहाता, पब व बार अभी भी बंद रहेंगे। बसों में सामान्य तौर पर यात्री बैठ सकेंगे लेकिन एसी बस में 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर पाएंगे।  इसके साथ ही जालंधर में वीकेंड यानि कि रविवार के LockDown को भी समाप्त कर दिया गया है।