जालंधर और लुधियाना में फिर से कोरोना का बड़ा धमाका, आए 500 से ज्यादा मामले

जालंधर और लुधियाना में फिर से कोरोना का बड़ा धमाका, आए 500 से ज्यादा मामले

पंजाब में कोरोन का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, सोमवार को पंजाब के जालंधर और लुधियाना शहर में एक बार फिर से कोरोना का धमाका हुआ है जिसके चलते दोनों ज़िलों में 500 से ज्यादा मामले सामने आए है।

 

जालंधर में सोमवार को 250 कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए है। इसके साथ ही जिले में चार कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत भी हो गई है। गौर हो कि रोज़ाना ही कोरोना के नए मामले सामने आने से प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींची जा रही है।

 

वहीं दूसरी ओर लुधियाना में फिर से सोमवार को कोरोना ने अपना कहर बरपाया है। सोमवार को लुधियाना में 363 नए पाज़िटिव मामले सामने आए है जिनमें से 324 लुधियाना ज़िले से संबंधित है व 39 मामले लुधियाना से बाहरी ज़िलों से संबंधित है। इसके साथ ही लुधियाना में 11 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत भी हुई है।