कांग्रेसी नेता के खेतों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

कांग्रेसी नेता के खेतों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अमन गुप्ता जालंधर -------------------------------------- पंजाब के जालंधर शहर के साथ लगते फोलड़ीवाल गांव में एक कांग्रेसी नेता के खूह जिसे खेतों में बना हुआ कमरा कहा जाता है से 300 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। एक्साइज विभाग की टीम ने गांव फोलड़ीवाल में कांग्रेसी नेता सुक्खा फोलड़ीवाल के खूह व आसपास खड़े वाहनों से 300 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह छापामारी एक्साइज कमिश्नर डी.एस. गरचा के नेतृत्व में की गई।   डी.एस. गरचा ने बताया कि उन्हें सुक्खा फोलड़ीवाल के खूह पर शराब आने की सूचना मिली थी। इस पर एक्साइज विभाग ने तुरंत छापामारी करते हुए यह शराब बरामद की है। जिस सफारी गाड़ी से शराब बरामद हुई है उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट एच.आर.29 एन-4567 लगी है। माना जा रहा है कि यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई है। इसके अलावा एक महिंदरा पिकअप, ट्राली व घर से भी शराब बरामद हुई है। हालांकि इस बारे में यह पता नही पाया कि यह शराब जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के लिए आई या फिर आम दिनों की सप्लाई के लिए। लेकिन कांग्रेसी नेता के खेतों से शराब मिलने से राजनीतक गलियारों में चर्चा पूरी तरह से छिड़ी हुई है क्योंकि उकत कांग्रेसी नेता प्रदेश स्तरीय एक दिग्गज़ कांग्रेसी नेता के खासमखासों में से बताया जा रहा है।