हिमाचल में बारिष बनी आफत, ताश के पत्तों की तरह गिरी जूस फैकट्री

हिमाचल में बारिष बनी आफत, ताश के पत्तों की तरह गिरी जूस फैकट्री

ऊना जिला में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते गगरेट में स्थित एक जूस फैक्ट्री  भूस्खलन के कारण ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हादसे के दौरान जूस फैक्ट्री  में सो रहा कंपनी प्रबंधक भवन के मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भारत सिंह निवासी बदायूं यूपी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे भारत सिंह के शव को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह जूस उद्योग पिछले करीब एक माह से बंद पड़ा था, जिस कारण फैक्ट्री में उत्पादन बंद था और फैक्ट्री मैनेजर के आलावा एक, दो लोग ही फैक्ट्री आते थे।