रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा राखी का त्योहार

रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा राखी का त्योहार

सावन मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन का हर बहन को बेसब्री से इंतज़ार होता है कारण कि इस दिन बहने अपने भाई को अपने प्यार का स्नेह राखी उसके हाथ पर बांधती है। फगवाड़ा के मशहूर पंडित संदीप भारद्वाज़ के अनुसार अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इसी समय अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाएं।उन्होनें बताया कि रक्षाबंधन रविवार 26 अगस्त को है। इस दिन रक्षा बंधन के लिए सुबह 5:59 से लेकर शाम 5:25 तलक का राखी बांधने का शुभ समय है। इस दौरान किसी भी समय बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती है। उन्होनें बताया कि रविवार का पूरा दिन ही शुभ है उन्होनें लोगों से कहा कि वो किसी तरह की भी अफवाहों पर ना जाए क्यों इस बार पैंचकों का कोई भी योग्य नही है जोकि करीब चार साल बाद ऐसा हुआ है। इसके लिए बहने सुबह 5:59 से लेकर 5:25 तलक जब मर्जी बहने अपने भाईयों को राखी बांध सकती है।