रेल हादसे मे मारे गए लोगों को श्रद्धसुमन अर्पित करने के लिए निकाला कैंडल मार्च

रेल हादसे मे मारे गए लोगों को श्रद्धसुमन अर्पित करने के लिए निकाला कैंडल मार्च

 

[metaslider id="3396"]

दशहरा महोत्सव वाले दिन पंजाब के अमृत्सर शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे ने जहां पूरे देश को झिंझोड़ के रख दिया वहीं उस दिन से सियासतदान भी उस दिन से अपनी सियासत करने में लगे हुए है और एक दूसरे को इस मामले का दोषी ठहरा रहे है। लेकिन इन सभी सियासतों से ऊपर ऊठ कर जिला जालंधर के गोराया शहर के वार्ड नंबर छह की पार्षद अनुराधा भारद्वाज़ ने उन मृत्क लोगों की आत्मिक शांति के लिए एक कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च के दौरान दशहरा महोत्स पर हुए अमृत्सर में दर्दनाक हादसे में मारे गए मृत्कों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान बातचीत करते हुए वार्ड पार्षद अनुराधा भारद्वाज ने कहा कि यह वो दर्दनाक हादसा है जिसे सिर्फ परिवार वाले ही नहीं बल्कि पूरां पंजाब कभी भी भूला नही पाएगा। उन्होंने कहा कि यह वक्त वो वक्त है कि हम सब मिल उन पीड़ीत परिवारों के साथ मिल कर उनकी मदद करे तांकि उन्हें इंसाफ मिल सके। इस मौके पर वार्ड नंबर छह के भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।