मी टू पर बोले चन्नी, अकाली दल ने बेवज़ह से मुद्दा बनाया जबकि पहले ही माफी मांग चुके है

मी टू पर बोले चन्नी, अकाली दल ने बेवज़ह से मुद्दा बनाया जबकि पहले ही माफी मांग चुके है

[metaslider id="3396"]

हलचल टुडे चंडीगढ़

बीते कुछ दिनों से मी टू मामले को लेकर अकाली दल की राडार पर चल रहे कैबनिट मंत्री ने आखिर मी टू मामले में अपना पक्ष दे ही दिया । चन्नी ने कहा कि वह विदेश गए हुए थे इसके बाद इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। सच्चार्इ यह है कि यह संदेश गलती से गया था और इस बारे में उन्होंने  महिला अधिकारी से माफी मांग ली थी और अब मामला खत्म हो चुका था लेकिन बिना वजह से जानबूझ कर इसे दोबारा उठाया गया।  उन्होंने कहा कि वह बहिबल और बरगाडी के मुद्दे उठाकर अकालियों पर निशाना साधते थे। इसलिए अकालियों ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की । साथ ही चन्नी ने कहा कि वो स्पष्ट करते है कि वो महिलाओं का सम्मान करता हूं। और अगर किसी को ज्यादा ऐतराज़ है तो वो दोबारा से माफी मांगने को तैयार है।