बहिबल कलां मामले में मृतकों के परिवारों को मिलेगा 1-1 करोड़ : कैप्टन

बहिबल कलां मामले में मृतकों के परिवारों को मिलेगा 1-1 करोड़ : कैप्टन

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज चंडीगढ़ में पंजाब भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान बहिबल कलां गोलीकांड में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि गोलीकांड में कई आला अधिकारी भी शामिल हैं। इसलिए मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपी जाएगी।  कैप्टन ने कहा कि बरगाड़ी कांड की रिपोर्ट जस्टिस रणजीत कमीशन ने उनको 30 जून को सौंपी थी। यह रिपोर्ट 4 हिस्सों में है। उनको रिपोर्ट का एक ही हिस्सा मिला है। उन्होंने कहा कि कमीशन की सिफारिश से सरकार इन मामले पर बनती कार्रवाई करेगी।  इस पत्रकार वार्ता की आप भी देखें वीडीयो   https://www.youtube.com/watch?v=rskVzcrmp3E