बेअदबी कांड में SIT की बड़ी कारवाई, डेरा मुखी राम रहीम को किया नामज़द

बेअदबी कांड में SIT की बड़ी कारवाई, डेरा मुखी राम रहीम को किया नामज़द

बेअदबी कांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कारण कि इस मामले में अब साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम  की मुश्किलें और बढऩे वाली हैं। 

 

गौर हो कि  फरीदकोट जिले के बुर्ज जवाहर सिंहवाला, बरगाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में साल 2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के दोषियों में डेरा मुखी राम रहीम को नामजद कर लिया गया है। यह कार्रवाई डीआईजी जालंधर रेंज रणबीर सिंह खटड़ा की अध्यक्षता वाली एसआईटी टीम की तरफ से की गई है।  बताया जा रहा है कि श्री गुरूग्रंथ साहिब की चोरी की गाइडलाइन डेरे से जारी की गई थी। गौर हो कि बेअदबी मामले की तीन घटनाओं की जांच इस टीम के हवाले है। शनिवार को ही टीम ने फरीदकोट पुलिस के साथ सात डेरा अनुयायियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। बेअदबी मामलों में इनकी संलिप्तता के पूरे सबूत पुलिस के पास हैं। पुलिस अपने सबूतों को और ज्यादा पुख्ता कर रही है।