पूर्व DGP सुमेध सैनी की गिरफ्तारी तय, कोर्ट ने खारिज की बेल और केस ट्रांसफर पटीशन

पूर्व DGP सुमेध सैनी की गिरफ्तारी तय, कोर्ट ने खारिज की बेल और केस ट्रांसफर पटीशन

डीजीपी सुमेध सैनी को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आज सैनी की अग्रिम जमानत व केस पंजाब से बाहर ट्रांसफर करने की पटीशन खारिज कर दी है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी तय है। अब किसी भी समय सुमेध सैनी की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि, इससे पहले सोमवार को जस्टिस फतेहदीप सिंह ने सैनी की अग्रिम जमानत याचिका और मामले की निष्पक्ष या सीबीआई से जांच कराने की मांग संबंधी दोनों याचिकाओं पर सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसपर अब निर्णय आया है। 

 

आखिर क्या है यह मामला ज़ाने

 

पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, यूटी पुलिस के एक रिटायर्ड एसपी बलदेव सिंह, दिवंगत डीएसपी सतबीर सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरसहाय, अनोख सिंह, जगीर सिंह और अन्यों के खिलाफ मटौर पुलिस थाने में अपहरण और अन्य धाराओं के तहत 6 मई को मामला दर्ज किया गया था। यह मामला तब का है जब सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे। 1991 में बलवंत सिंह मुल्तानी को चंडीगढ़ में सैनी पर हुए आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी मारे गए थे।