पंजाब में कोरोना का बड़ता कहर, एक दिन में 23 मौतें 900 से ज्यादा मामले

पंजाब में कोरोना का बड़ता कहर, एक दिन में 23 मौतें 900 से ज्यादा मामले

पंजाब में कोरोना वायरस तेजी से फैलने के कारण पिछले चौबीस घंटों में 23 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 562 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इतना ही नही  26 मरीजों की हालत गंभीर भी बनी हुई है।

 

सेहत विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 998 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ अब तक पाजिटिव मामले बढ़कर 22928 मामले हो गये हैं और सक्रिय मामले 7506 हो गए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में 659284 संदिग्धों के सेंपल लिये गये हैं तथा 14860 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए।