पांच गिरफ्तार किए छात्रों से एक 47 सहित आरडीएक्स तक हुआ है बरामद, जालंधर पुलिस की कारवाई पर लगा सवालिया चिन्ह

पांच गिरफ्तार किए छात्रों से एक 47 सहित आरडीएक्स तक हुआ है बरामद, जालंधर पुलिस की कारवाई पर लगा सवालिया चिन्ह

अमन गुप्ता जालंधर जालंधर में सुबह सुबह आतंकी गतिविधयों में शामिल पकड़े गए पांच छात्रों से जालंधर में पूरी तरह से हड़कंप मच चुका है। जम्मू कश्मीर व जालंधर पुलिस के संयुक्त आप्रेशन दौरान पकड़े गए पांच छात्रों में से चार छात्र जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे है और एक छात्र पंजाब का ही है। जोकि जालंधर के मशूहर शिक्षण संस्थान में दाखिला लेकर पड़ाई का बहाना लगाते थे। इन पांच युवकों को पुलिस ने उक्त मशहूर शिक्षन संस्थान के अंदर बने होस्टल से काबू किया है। इतना ही नहीं जहां पुलिस ने उक्त युवकों से पुलिस ने एक AK 47 , पिस्टल, मैगज़ीन के साथ साथ कुछ विस्फोटक पदार्थ भी मिले है। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस की सूचना पर पुलिस ने देर रात को उक्त शिक्षण संस्थान जिसका नाम “ सी “ अक्षर से शुरू होता है में छापेमारी की थी जिसमें शिक्षण संस्थान के प्रबंधन को मात्र यह कहा गया था कि कुछ जांच करनी है। जिसके बाद इन छात्रों को होस्टल के कमरे से काबू कर लिया गया। लेकिन देर रात जम्मू पुलिस के साथ हुई इस कारवाई से जालंधर के साथ साथ जम्मू से लेकर जालंधर तक की पंजाब पर पुलिस पर सवालिया चिन्ह खड़ा हो गया कि आखिर जम्मू से जालंधर तक AK47 कैसे पहुंची और कैसे कालज प्रबंधकों ने बिना किसी जांच के बाहरी राज्य से आए छात्रों को आसानी से कालेज़ में दाखिला भी दे दिया। वहीं सूत्रों के अनुसार प्राथमकि पूछताछ में सामने आया है कि उक्त युवकों ने त्यौहारों के दिनों में पंजाब में दहशत का खूनी खेल खेलना था। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले जालंधर देहाती के थाना मकसूदां में हुए बम धमाकों को भी इस कड़ी का ट्रायल बेस माना जा रहा है। जिस बारे मे फिलहाल पुलिस की प्रैस कांफ्रैस से पहले पुष्टि नहीं की जा सकती । लेकिन जालंधर में रहते हुए जालंधर पुलिस को इसकी भनक ना होना एक बेहद ही बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है। वहीं इस समय सीआईए स्टाफ जालंधर में चार डीएसपी सहित, कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच चुके है और युवकों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। https://youtu.be/F15MjK_dS20