जालंधर के रतन हस्पताल में सेहत विभाग की निज़ी टीम की रेड, लिंग निर्धाण के टेस्ट करने के आरोप

जालंधर के रतन हस्पताल में सेहत विभाग की निज़ी टीम की रेड, लिंग निर्धाण के टेस्ट करने के आरोप

जालंधर से हस्पताल प्रबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कारण कि जिस हस्पताल के बाहर लिखा था कि यहां लिंग निर्धारण टेस्ट नही किया जाता वहीं पर यह टेस्ट विचौलिया के माध्यम से बड़े ही आराम से किया ज़ा रहा था।

 

गौर हो कि सेहत विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि जालंधर के मशहूर रतन हस्पताल में लिंग निर्धारण टेस्ट किया जा रहा था जिसके बाद सेहत विभाग की टीम ने निजी टीम को वहां ग्राहक बना कर भेज़ा जिस टीम ने एक पूनम नामक महिला जिसने कि डाक्टर और ग्राहक बनी टीम के लोगों की सेटिंग करवाई।

 

जिसके बाद जब नकली ग्राहक बन की टीम आई का हस्पताल के प्रबंधन डा बलराज़ गुप्ता को पता चला तो वहां पर हंगामा हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर पुलिस को उक्त डाक्टर बलराज़ गुप्ता और विचौलिया महिला पर ही मामला दर्ज करना पड़ा।