चुनावी डियूटी पर गए अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

चुनावी डियूटी पर गए अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

पंजाब मे जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनावों के लिए हाई अर्लट माना जा रहा है कि इन चुनावों के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है लेकिन फिल्लौर मे चुनाव से ठीक एक दिन पहले की पुलिस सुरक्षा पर चोरों ने सेंधमारी करते हुए जिला जालंधर के फिल्लौर शहर में सरकार के ही अधिकारी फिल्लौर से नायब तहसीलदार के घर को निशाना बना कर घर से कीमती सामान चुरा लिया। जिस समय चोरों ने नायब तहसीलदार के घर को निशाना बनाया उस समय वो चुनावी डियूटी पर ही गए हुए थे। चोरी की इस वारदात से फिल्लौर पुलिस की कारगुजारी पर भी सवालिया चिन्ह खड़े हो गए है कि आखिर चुनाव के दौरान किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध ऐसे है। गौर हो कि अगर बात की जाए जालंधर तो बीते दिनी जालंधर के दकोहा में भी पुलिस वाले के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक महिला का कत्ल भी कर दिया था। ऐसे में एक बात तो साफ लग रही है कि सरकारी बाबूयों पर इन दिनों चाेरों की पैनी नज़र चल रही है।