गोली कांड मामले में तीन हिन्दू नेताओं की ज़मानत अर्जी मंजूर

गोली कांड मामले में तीन हिन्दू नेताओं की ज़मानत अर्जी मंजूर

पंजाब के फगवाड़ा शहर में 13 अप्रैल 2018 को हुए बहुचर्चित गोली कांड में तीन हिन्दू नेताओं की ज़मानत अर्जी माननीय अदालत ने मंजूर कर ली है। गौर हो कि 13 अप्रैल 2018 को फगवाड़ा के गोल चौंक के नाम को बदलने के चक्कर में दलित समाज और जनरल समाज़ में झड़प हो गई थी जिसमें बौबी नाम के एक दलित युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने अगले ही दिन चार और बाद में मिला कर कुल छह हिन्दू नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। करीब तीन माह के अंतराल के बाद माननीय अदालत ने इस आरोप में जेल में बंद दो नेताओं सहित नामज़द एक युवक की जमानत अर्जी भी मंजूर कर ली है। माननीय अदालत ने इस मामले में शिव सेना पंजाब के नेता सुशील टिंका, युवा भाजपा नेता सन्नी बत्ता और शिव सेना बालठाकरे के युवा नेता जिम्मी करवल की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है।