कई महीनों की शांति के बाद जालंधर जिले में एक बार फिर से कोरोना का Blast

कई महीनों की शांति के बाद जालंधर जिले में एक बार फिर से कोरोना का Blast

कोरोना के दोबारा से बढ़ते हुए कदमों ने एक बार फिर से जालंधर जिले में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। वीरवार को जालंधर जिले में करीब छह माह एक बार फिर से बड़ा धमाका हुआ है। वीरवार को जालंधर जिले में 270 के करीब नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए है। वीरवार को आए मामलों में ज्यादातर मामले स्कूलों के बच्चों के है। 

 

सरकारी सूची के अनुसार वीरवार को आए मामलों में गांव लंबा पिंड के सरकारी स्कूल के बच्चे, सरकारी स्कूल भोगपुर, सेंट जौसफ कान्वैंट स्कूल के कुछ स्टाफ सदस्य , मेरीटोरियस स्कूल, सरकारी स्कूल काहनां ढेसियां, बस्ती शेख का सरकारी स्कूल, सरकारी स्कूल फिल्लौर, माडल टाऊन, गोराया, माडल टाऊन इत्यादि ईलाकों से है।  आज़ के मामलों में सबसे ज्यादा मामले स्कूलों के विद्याथिर्यों के है।