WhatsApp ग्रुप में कौन करेगा मैसेज, अब एडमिन कर सकता है तय

WhatsApp ग्रुप में कौन करेगा मैसेज, अब एडमिन कर सकता है तय

WhatsApp में एक नया फीचर आने वाला है जिसके बाद ग्रुप एडिमन को और अधिकार मिल जाएंगे। इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड ऐप के 2.18.201 वर्ज़न और आईफोन ऐप 2.18.70 स्टेबल वर्ज़न के लिए रिलीज किया गया है। नए फीचर में WhatsApp ग्रुप के एडमिन को ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा उस व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजने की क्षमता को नियंत्रित करने की सुविधा मिलती है। नया फीचर ग्रुप सेटिंग्स मेन्यू के अंदर मौज़ूद है। यहां पर सेंड मैसेज नाम का एक फीचर आया है। इसे एडमिन या सभी पार्टिसिपेंट के बीच टॉगल किया जा सकेगा। नया सेंड मैसेजेज़ विकल्प अब एडिट ग्रुप इंफो के साथ आएगा जो ग्रुप सेटिंग्स में सभी पार्टिसिपेंट और ऑनली एडमिन्स के विकल्प के साथ मौज़ूद है। यह फीचर तब भी उपलब्ध होगा जब ग्रुप में सिर्फ एक एडमिन है। वहीं, ग्रुप के सभी सदस्यों को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेजेज़ के ज़रिए इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।