Big News : सोशल मीडिया पर चली सरकार की कैंची, किया यह काम

कोरोना पर झूठ फैलाने के चलते सोशल मीडिया की 100 पोस्टों पर चलाई कैंची

Big News : सोशल मीडिया पर चली सरकार की कैंची, किया यह काम

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाने के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में 100 से ज्यादा पोस्ट हटवाने का आदेश सोशल मीडिया प्लटफॉर्मों को जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना पर इन सभी के पोस्ट सच्चाई से हटकर परोसे जा रहे थे। दरअसल इन पोस्टों में सच्चाई कम झूठ ज्यादा था ताकि लोगों में खौफ पैदा किया जा सके। इसी को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार पहले भी ऐसे कदम उठा चुकी है ताकि लोगों में अफवाहें न फैलें। 

 

दरअसल सरकार के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कोरोना महामारी से संबंधित पुरानी सूचनाओं, फर्जी खबरों, गलत तस्वीरों और आंकड़ों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। जिस पर सरकार की नजर पड़ी और तत्काल प्रभाव से करीब 100 पोस्टों को डिलीट करवाया गया। मंत्रालय ने लोगों तक फर्जी सूचना और गलत आंकड़े न पहुंचने देने के लिए यह कदम उठाया है।