पंजाब में देर रात बड़ा हादसा, वायुसेना का MiG-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत

पंजाब में देर रात बड़ा हादसा, वायुसेना का MiG-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में वायुसेना के मिग 21 लड़ाकू विमान हादसाग्रस्त हो गया।

 

मिली जानकारी अनुसार उक्त हादसा वीरवार आधी रात बाघापुराना सब डिवीजन अधीन गांव लंगेआना कलां के पास हुआ जहां पर हादसे के बाद उक्त विमान क्रैश हो गया। जिसके बाद उसमें सवार पायलट की लाश घटना स्थान से दूर खेतों में मिली है। इस जहाज ने राजस्थान सूबे के हवाई सेना के सूरतगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और लुधियाना जिले में पड़ते भारतीय हवाई सेना के हलवारा एयरपोर्ट से टेक ऑफ होकर वापस जा रहा था। 

 

जानकारी के अनुसार इंडियन एयरफोर्स का मिग 21 लडाकू विमान वीरवार रात करीब 12 बजे गांव लंगेआना कलां के खेतों में हादसा ग्रसित हो गया। विमान में कुछ तकनीकी खराबी आने पर पायलट विंग कमांडर अभैन्यू ने क्रैश लैंडिंग से पहले पैराशूट के द्वारा विमान से अपने आप को अलग कर लिया था और उनकी लाश घटना स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर से मिली है।