Exlusive Breaking News : गाड़ी पर क्फर्यू पास का स्टीकर लगा लेकर ज़ा रहे थे करोड़ों की राषि, जालंधर देहाती पुलिस ने किए काबू

तीन घंटे से ज्यादा समय रखा गया थाने का मुख्य द्वार बंद , मीडिया से भी बनाई रखी दूरी

Exlusive Breaking News : गाड़ी पर क्फर्यू पास का स्टीकर लगा लेकर ज़ा रहे थे  करोड़ों की राषि, जालंधर देहाती पुलिस ने किए काबू
Exlusive Breaking News : गाड़ी पर क्फर्यू पास का स्टीकर लगा लेकर ज़ा रहे थे  करोड़ों की राषि, जालंधर देहाती पुलिस ने किए काबू
Exlusive Breaking News : गाड़ी पर क्फर्यू पास का स्टीकर लगा लेकर ज़ा रहे थे  करोड़ों की राषि, जालंधर देहाती पुलिस ने किए काबू

देर रात को जालंधर देहाती के गोराया थाने से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गोराया पुलिस ने देर रात को एक एंडेवर गाड़ी से एक करोड़ रूपए से ज्यादा की राषि बरामद की है।

इस सबंधी ज़ानकारी देते हुए गोराया थाने के प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने फगवाड़ा गोराया हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी जिस दौरान एक एंडेवर गाड़ी नंबर पीबी 23 क्यू 0043 को रोक जब तलाशी ली गई तो उस में से पुलिस को एक करोड़ 98000 रूपए बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक यह पैसे जालंधर से लेकर आ रहे थे।

जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार तीनों नौज़वानों को जिनकी पहचान अलौकिक पुत्र सतीष अग्रवाल वासी पुरानी दाना मंडी सरहिंद, विजय शर्मा पुत्र सुनील शर्मा वासी कृषणा नगर अमलोह रोड खन्ना व मस्तान शाह पुत्र मान शाह वासी यमुनानगर हरियाणा के तौर पर हुई को अपनी हिरासत में ले लिया। जिसके बाद जब उक्त युवक करोड़ों की राषि संबंधी कोई पुख्ता ज़ानकारी ना दे पाए तो पुलिस ने संबंधित विभाग को बुला कर मामला उनके हवाले कर दिया।

 

गाड़ी पर लगा रखा था क्फर्यू पास

 

कोरोना वायरस के चलते पंजाब में Mini LockDown चल रहा है जिसके चलते इस LockDown के दौरान रास्ते में पुलिस गाड़ी को ना रोके तो इस लिए गाड़ी के ऊपर सरहिंद की एक स्टील इंडस्ट्री के नाम का Curfew Pass भी लगा रखा था।

 

पुलिस ने मामलें को इंकम टैक्स विभाग को तो दे दिया, लेकिन गाड़ी में सवारी को लेकर नहीं किया मामला दर्ज

 

गौर हो कि जिस गाड़ी को गोराया पुलिस द्वारा एक करोड़ की राषि के साथ पकड़ा गया उस गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जबकि पंजाब में गाड़ी में दो लोगों के बैठने की आज्ञा है इतना ही तीनों युवक आपस में परिवारिक सदस्य भी नही थे लेकिन बावजूद इसके गोराया पुलिस ने उस पर कोई बनती कारवाई नही की जिस बारे में जब गोराया थाना प्रभारी से बात की गई तो वो कोई संतोषज़नक जवाब नही दे पाए।

तीन घंटे थाने का गेट बंद कर की पूछताछ, मीडिया से भी बनाई रखी दूरी

गोराया पुलिस द्वारा गाड़ी और युवकों को पकड़ने के बाद करीब करीब तीन से चार घंटे तलक पूछताछ की गई जिस दौरान थाने के मुख्य गेट को भी बंद रखा गया और तो और मीडिया से जुड़े लोगों को भी थाने के अंदर नहीं जाने दिया गया।