पंजाब में धार्मिक नेता को निशाना बनाने की बड़ी साज़िश नाकामयाब

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पंजाब में धार्मिक नेता को निशाना बनाने की बड़ी साज़िश नाकामयाब

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा शहर से बड़ी खबर सामने आई जहां की सीआईए स्टाफ की पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि पंजाब में किसी बड़े धार्मिक नेता को निशाना बनाने की योज़ना बना रहे , लेकिन उनकी योज़ना से पहले ही नाकामयाब कर दिया है।

 

एसपीडी तरुण रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जगसीर सिंह निवासी बालियांवाली, मनप्रीत सिंह निवासी रामपुरा और कुलविंदर सिंह ढडडे ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर एक टारगेट किलिंग गिरोह बनाया है। 

 

 

उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ वन की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मंडी कलां के समीप एक जगह पर रेड की तो वहां से पुलिस ने जगसीर सिंह, मनप्रीत सिंह और कुलविंदर सिंह को मौके से 32 बोर के हथियार समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्राथमिक पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त तीनों आरोपी अपने पांच साथियों शुभम निवासी हरदेव नगर बठिंडा, कुलदीप सिंह निवासी सेक्टर 16 चंडीगढ़, सुरिंदर सिंह निवासी लहरा मोहब्बत, सतपाल सिंह निवासी बठिंडा, मोहम्मद आबिद निवासी मालेरकोटला के साथ मिलकर किसी धार्मिक नेता की हत्या करने की योजना बना रहे थे।