परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, हो सकती है देरी, पिता ने लिखा मुख्यमंत्रर को पत्र

पढ़े पिता द्वारा लिखे पत्र की कापी

परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, हो सकती है देरी, पिता ने लिखा मुख्यमंत्रर को पत्र

चंडीगढ़ : पंजाबी कलाकार सिद्धू मुस्सेवाला जिसका कि रविवार की बाद दोपहर दिन दिहाड़े बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था, जिसका पोस्टमार्टम आज़ मानसा के सरकारी हस्पताल में होना था लेकिन परिवार पोस्टमार्टम करवाने और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।

 

परिवार ने इस हत्याकांड की जांच एनआई से करवाने की मांग की है। ऐसे में मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है। परिजानों का कहना है कि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ हुए हैं, इसलिए मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ, परिजनो ने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापिस लिए जाने की खबर लीक क्यों हुई? एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मूसेवाला की पिछले दो दिन से विदेश से लगातार रेकी कराई जा रही थी।

 

इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम भी लिखा है जिसमें मुसेवाला के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है, आप भी पढ़े वो पत्र की कापी