शिरोमणि अकाली दल की नई टीम तैयार, पढ़े किस किस नेता को मिली नई टीम में जगह

अकाली दल ने ज़ारी की सूची

शिरोमणि अकाली दल की नई टीम तैयार, पढ़े किस किस नेता को मिली नई टीम में जगह

चंडीगढ़ :  विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सिफारिश पर भंग किए गए जत्थेबंधक ढांचे का अकाली दल ने फिर से ऐलान कर दिया है। अकाली दल ने 8 सदस्यीय सलाहकार कमेटी के साथ-साथ पार्टी की कोर कमेटी का भी घोषणा की है। इस जत्थेबंधक ढांचे में प्रकाश सिंह बादल को अकाली दल का मुख्य संरक्षक जबकि सरदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को उप संरक्षक बनाया गया है।

 

 

इस कोर कमेटी में 12 पुराने व 14 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। यूथ विंग तथा महिला अकाली दल के प्रधानों ने पक्के तौर पर एक्स ऑफिशियो मेंबर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा जिन नेताओं को पार्टी प्रधान के सलाहकार बोर्ट में शामिल किया उनमें चरनजीत सिंह अटवाल, कृपाल सिंह बडूंगर, उपिंदरजीत कौर, मदन मोहन मित्तल, बलदेव सिंह मान, प्रकाश चंद गर्ग, वीर सिंह लोपोके, वरिंदर सिंह बाजवा और जरनैल सिंह वाहिद शामिल हैं। 

 

जिन सीनियर नेताओं को पार्टी की कोर कमेटी का मैंबर बनाया गया है इनमें  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदड़, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुलजार सिंह रणिके, सिकंदर सिंह मलूका, अनिल जोशी, जनमेजा सिंह सेखों, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, शरणजीत सिंह ढिल्लों, बिक्रम सिंह मजीठिया, सुरजीत सिंह रखड़ा, हीरा सिंह गाबड़िया, प्रधान महिला अकाली दल एन.के. शर्मा, इकबाल सिंह झुंदा, डा. सुखविंदर सुक्खी, गुरप्रताप सिंह वडाला, पवन कुमार टीनू, विरसा सिंह वल्टोहा, गुरबचन सिंह बब्बेहाली, लखबीर सिंह लोधीनंगल, सुनीता चौधरी और अध्यक्ष यूथ विंग, शिरोमणि अकाली दल के नाम शामिल हैं। इसी तरह परमजीत सिंह सरना और नरेश गुजराल को पार्टी की कोर कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।