पंजाब महिला कमिश्न की चेयरमैन को लेकर पंजाब सरकार का यह फैसला

पंजाब महिला आयोग के चेयरमैन पद से

पंजाब महिला कमिश्न की चेयरमैन को लेकर पंजाब सरकार का यह फैसला

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

पंजाब महिला कमिशन की चेयरमैन मैडम मनीषा गुलाटी को लेकर पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला है गौर हो कि पंजाब सरकार ने आज़ उनको उनके पद् से हटा दिया है।

 

गौर हो कि मनीषा गुलाटी की टर्म को पंजाब सरकार ने 18 सितंबर 2020 को बढ़ाया था। सोशल सिक्योरिटी वूमेन और चाइल्ड विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, सरकारी नियमों में किसी तरह का ऐसा नियम नहीं था कि उनकी टर्म को बढ़ाया जा सके। इस कारण उन्हें चेयरपर्सन बनाने के आदेश को वापस लिया गया है।

 

आपको यह भी बतां दे कि मनीषा गुलाटी किसी समय कांग्रेस में थी, लेकिन बाद में कांग्रेस को अलविदा कह मनीषा गुलाटी भाज़पा में शामिल हो गई थी, जिसके बाद भाज़पा में शामिल होते ही  गुलाटी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कांग्रेस में रहते हुए उनकी डिग्निटी को हर्ट किया गया था। हिंदू होने के कारण उन्हें टारगेट किया गया और पर्सनल रंजिश निकाली जा रही थी।