जालंधर में संस्पैंड पुलिस मुलाजिम ने किया खाकी को दागदार

बिना नंबर की बाईक पर दिया स्नेचिंग की वारदात को अंजाम

जालंधर में संस्पैंड पुलिस मुलाजिम ने किया खाकी को दागदार

जालंधर : पंजाब के जालंधर शहर से संस्पैंड मुलाज़िम द्वारा खाकी को दागदार करने की एक बड़ी खबर सामने आई है। खाकी को दागदार करने वाला उक्त पूर्व पुलिस मुलाजिम अपने साथी के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था जिसे लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर छित्तर परेड भी की।

 

मिली जानकारी के अनुसार चरनज़ीतपुरा की रहने वाली एक प्रवासी महिला से दो मोटरसाईकल सावर नौज़वानों ने चेन स्नेच कर ली। जिसमें मे से एक युवक को आस पास के कुछ लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर युवक की ज़ेब से पुलिस का आइकार्ड बरामद हुआ।

जिस उपरांत लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिस बारे में ज़ानकारी देते हुए पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक पुलिस लाईन से संस्पैंड पुलिस कर्मचारी है जिसने चंडीगढ़ में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी से एक खिलौना पिस्तौल भी बरामद हुआ ।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका साथी भी पुलिस मुलाजिम है और मौजूदा समय में डियूटी भी करता है। जिस बारे में जांच की जा रही है उसके बाद ही मामला सामने आएगा।