रविवार को घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, किसान जत्थेबंदियों ने किया यह ऐलान
रेल मार्ग को रोंकेगी किसान जत्थेबंदी
जालंधर / गौरव बस्सी
अगर आप भी रविवार को ट्रेन में कहीं सफर करने ज़ा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है क्योंकि कल यानि कि रविवार को पंजाब में किसान जत्थेबंदी द्वारा रेल मार्ग को ज़ाम करने का ऐलान किया है।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर द्वारा 29 जनवरी को पूरे पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान दोपहर 1 से 3 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। इसी बीच 12 जिलों में कई जगहों पर किसानों द्वारा प्रदर्शन कर रेलों को रोका जाएगा। किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शन के चलते गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली और गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन रेलवे स्टेशन और अमृतसर के देवी दासपुरा में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।