भगवा मार्च को लेकर जालंधर में हिंदू और सिक्ख जत्थेबंदियां आमने सामने
माहौल बन सकता है तनावपूर्ण

जालंधर / गौरव बस्सी
इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर शहर से जहां पर कुछ शिव सेना नेताओं द्वारा भगवा मार्च निकाला ज़ा रहा था, जिसकी खबर जब सिक्ख तालमेल कमेटी को चला तो सिक्ख तालमेल कमेटी मार्च स्थान पर पहुंच गई और विरोध करने लगी।
माहौल को तनावपूर्ण होता देखा मौके पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वहीं हिंदू संगठनों के नेतायों का कहना है कि वो नशे के खिलाफ भगवा मार्च निकाल रहे है इस दौरान किसी भी तरह की कोई गलत नारेबाज़ी नहीं की गई।
वहीं दूसरी ओर सिक्ख जत्थेबंदियों को कहना है कि शिव सेना नेताओं द्वारा हमेशा संतों के खिलाफ नारेबाज़ी की ज़ाती है। जिसके चलते वो यह मार्च नहीं निकालने देंगे।
वहीं पुलिस भी कहीं ना कहीं सिक्ख जत्थेबंदियों के दबाव में नज़र आ रही है और पुलिस ने इस के चलते ही फिलहाल मार्च को उक्त स्थान पर ही बंद करवा कर हिंदू जत्थेबंदियों से मांग पत्र वहीं ले लिया गया।