बज़ गया चुनाव का बिगुल, राज़नितिक पार्टियां लगाएंगी ज़ोर, पढ़े चुनाव की तारीख

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए पार्टियों ने कस रखी है कमर

बज़ गया चुनाव का बिगुल, राज़नितिक पार्टियां लगाएंगी ज़ोर, पढ़े चुनाव की तारीख

चंडीगढ़ : हिमाचल की हसीन वादियों में अब चुनावी शोर शुरू होने ज़ा रहा है कारण कि हिमाचल में चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बज़ गया है और चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए तारीख भी घोषित कर दी है।

 

गौर हो कि हिमाचल  राज्य की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। हिमाचल में 17 अक्‍टूबर से चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 25 अक्‍टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 27 अक्‍टूबर को स्‍क्रूटनिंग होगी। 29 अक्‍टूबर तक प्रत्‍याशी नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, 80 साल से ऊपर के लोग अपने घर से ही वोटिंग कर सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया जाएगा। नामांकन तक नए मतदान अपना नाम जुड़वा सकेंगे। 

 

 

हिमाचल प्रदेश के चुनाव में इस बार यह होंगी खास बातें

 

  • CEC राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को रेंप, पीने के पानी, बिजली इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।
  • सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि वृद्द, दिव्यांग को वोटिंग करने में परेशानी न हो।
  • चुनाव कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कराए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट की गाइडलाइन पर फोकस किया जाएगा।
  • हर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव के दौरान कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशन आइडेंटिफाई किए थे। इन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास रहेगा।
  • कुछ पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ महिला स्टाफ होगा। यह महिलाओं के सशक्तिकरण को दर्शाने का प्रयास होगा। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक ऐसा पोलिंग स्टेशन होगा।
  • कुल पोलिंग स्टेशन दिव्यांग स्टाफ की ओर से ऑपरेट किए जाएंगे।
  • 80 साल से अधिक उम्र के और दिव्यांग वोटरों को पहली बार पोस्टल बैलेट दिए जाएंगे। यह वोटर की इच्छा पर निर्भर करेगा कि उसने वोट पोस्टल से देना है या पोलिंग बूथ पर जाकर।
  • दिव्यांग वोटर को मतदान केंद्र तक लाने के लिए व्हील चेयर की सुविधा दी जाएगी।