उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भारी त्रासदी, देवप्रयाग में फटे बादल

आईटीआई भवन सहित कई दुकाने क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, मिली ज़ानकारी के अनुसार आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। 

 

 उक्त घटना शाम करीब पांच बजे की है जब दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।

 

 

 वही, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी। लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।