पंजाब में कोरोना के कम होते मामले, पंजाब सरकार ने खत्म किया नाईट कर्फ्यू

पंजाब में कोरोना के कम होते मामले, पंजाब सरकार ने खत्म किया नाईट कर्फ्यू

1 अक्तबूर यानि की आज़ से Unlock 5 की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते बीती रात को केंद्र सरकार की ओर से इस Unlock 5 की गाईडलाईन ज़ारी कर दी गई थी। जिसके चलते आज़ पंजाब सरकार द्वारा भी Unlock 5 की गाईडलाईन ज़ारी कर दी गई है।

 

पंजाब में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिंद सिंह ने रविवार को लगने वाला लाकडाऊन खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही रात का कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है।

 

हालांकि डीजीपी को आदेश जारी कर मास्क पहनने संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले पंजाब में वीकैंड लाकडाऊन के तहत शनिवार को लगने वाला लाकडाऊन खत्म किया गया था और इसमें सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे तक दुकानें खोलने, होटल-रेस्टोरेंट सभी दिन खुले रखने की बात कही गई थी। इसके साथ ही अंतिम संस्कार एवं शादी समारोह के साथ साथ धार्मिक समागमों में में 100 लोगों के शामिल होने की भी छूट दे दी गई है। इससे पहले यह संख्या काफी कम थी।