ताश खेलकर टाईम पास करना पड़का महंगा

ताश खेलकर टाईम पास करना पड़का महंगा

करोना वायरस की दहशत के चलते किए गए LockDown में लोगां का टाईम पास होना मुश्किल हो रहा है, अगर लोग इस LockDown में टाईम पास को कोई जरिया ढूंढते है तो उस से करोना पाजिटिव होने का डर लगा रहता है, कारण कि करोना पाजिटिव होने से बचने का एक ही तरीके है सोशल डिस्टैंस

लेकिन लोगों द्वारा इसका पालन न करने की वजह से हर रोज संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में सामने आया, जहां लॉकडाउन की वजह से समय काटने के इरादे से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेलने के चक्कर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

 

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें